बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, सिध्दान्त

Buddhi ka Arth Paribhasha Evam Siddhant

बुद्धि का अर्थ -- बुद्धि एक सामान्य मानसिक क्षमता है . कई बुद्धि के समबन्ध में भिन्न भिन्न लोगों के मस्तिष्क में भिन्न भिन्न पूर्वाग्रह होती हैं. किन्तु न तो 1910 की ब्रिटिश विचार गोष्टी और 1921 की अमेरिकी विचार गोष्टी और न ही 1923 का अंतर्राष्ट्रीय गवेषणा सम्मेलन ही इस विवाद ग्रस्त प्रश्न को हल कर सके..

टर्मन का कथन है- "बुद्धि मापन का यह अर्थ नहीं है कि पहले उसकी पूर्ण परिभाषा ही प्रस्तुत की जाय "

1921 में "जर्नल आफ़ एजूकेशनल साइकोलाजी " ने 14 प्रमुख मनोवैज्ञानिको की बुद्धि की प्रकृति के सम्बन्ध में लेखों की एक श्रखला प्रकाशित की

बुद्धि के तमाम मनोवैज्ञानिको की परिभाषाओ को फ़्रीमैन ने विश्लेषित किया और सभी परिभाषाओ को निम्न तीन वर्गो में रखा

1. बुद्धि : समायोजन की योग्यता - सर्टन , क्रूज,काल्विन

2. बुद्धि : सीखने की योग्यता - बकिंघम,डियरबोर्न,थार्नडाइक

3.बुद्धि :अमूर्त चिन्तन की योग्यता - टर्मन,स्पीरमैन,बिनै


बुद्धि की परिभाषाएँ ( Buddhi ki Paribhashaye )

1. वुडवर्थ के अनुसार - "बुद्धि कार्य करने की एक विधि हैं. "

2. स्टर्न के अनुसार - "जीवन की नवीन समस्याओं के प्रति समायोजन करने की सामान्य चेतन -क्षमता ही बुद्धि है. "

3. वेल्स के अनुसार - "बुद्धि का अर्थ संक्षेप में वह गुण है, जिससे व्यकित नवीन परिस्थितियों में उत्तम प्रतिमानो का पुनर्योजन करता है. "

4.बर्ट के अनुसार - "बुद्धि अपेक्षाकृत नई परिस्थितियों में समायोजन करने की जन्मजात क्षमता है. "

5.क्रुज के अनुसार -" बुद्धि नई तथा विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में समुचित रुप से समयोजन करने की योग्यता है. "

6. बिने के अनुसार -"बुद्धि निर्णय या सामान्य चेतना, पहल क्षमता,अनुकूलन बनाने की शक्ति है. बुद्धि के सार-तत्व निष्कर्ष निकालना, भली भाँति समझना सुविवेक को बनाना है. "

7. "Intelligence is the ability to think in terms and abstract idea."- -Terman

8. Woodworth -- " intelligency is an acquiring-capacity".

9.Wagnon- " intelligency is the capacity to learn and adjust to relate relatively new and changing conditions.

10. David Wechsler -- " intelligence is the aggregate or global capacity of an individual to act purposefully, to think rationally and the effectively with his environment.

11. Galton --" intelligence is the power of recognition and learning."

12..Thorndike - " intelligence is the power of good response from the point of view of truth or fact."

13. Bakingham - " intelligence is the ability to learn."

14. Colvin - " an individual possesses intelligence in so far as he has learned or can learn to adjust himself to his new environment.

15. Spearman - " intelligence is relational thinking."

16. Henmon - " intelligence involves two factors - the capacity for knowledge and knowledge possessed."

17. Pintner - " intelligence is the ability of the individual to adopt himself adequately relatively new situations in life."

18. Stout - " intelligence is the power of attention."

19. Ebbinghaus - " intelligence is the power of combining parts."

20. Garret - " the ability demanded in the solution of problems which require the comprehension and use of symbols, I. E. Words, number, diagrams,equations, formulas."

बुद्धि के प्रकार ( Buddhi ke Prakar )

थार्नडाइक के अनुसार बुद्धि तीन प्रकार की होती हैं 

1.गामक यान्त्रिक बुद्धि ( motor or mechanical intelligence) जैसे कर्मकार इन्जीनियर

2. अमूर्त बुद्धि ( abstract intelligence)

जैसे - वकील, डाक्डर, अध्यापक, साहित्यकार चित्रकार दार्शनिक आदि.

3. सामाजिक बुद्धि ( social Intelligence)

जैसे व्यवसायी, समाज सेवक , राजनेता आदि.

बुद्धि के सिद्धांत ( Buddhi ke Siddhant )

तथा उनके प्रतिपादक 

1. एक कारक सिद्धांत (unifactor theory) - बिने, टर्मन स्टर्न

2. द्वि कारक सिद्धांत (Two - factor Theory) - स्पीयरमैन

3.त्रिकारक सिद्धांत (Three Factor theory) -स्पीयरमैन

4. बहुकारक सिद्धांत (Multi -Factor Theory)- थार्नडाइक

5. समूह कारक सिद्धांत (Group -factor Theory)

प्रो. थस्टर्न और कैली

6. पदानुक्रमिक सिद्धांत (Hierarchical Theory) फ़िलिप बर्नन

7. त्रिआयाम सिद्धांत ( Three Dimensional Theory) पी. गिलफ़ोर्ड

8. द्रवीक्रत - घनीक्रत बुद्धि सिद्धांत (Fluid -Crystallizad Inttelligence Theory) आर. बी. कैटल 1963

9. बहु बुद्धि सिद्धांत (Multiple Intelligence Theory) होवार्ड गार्डनर (1983)

10. त्रितन्त्र सिद्धांत (Triarchic Theory) राबर्ट स्टैनबर्ग (1986)


< /b>