उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का और द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य हिन्दी का था।
यहाँ हम आप लोगों को सामान्य हिन्दी का हल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
सामान्य हिन्दी / GENERAL HINDI ( सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण )
1. नैसर्गिक का विपरीतार्थक शब्द है
( a ) अनुर्वर
( c ) प्राकृत
( b ) आविर्भाव
( d ) कृत्रिम
2. एक की वर्तनी शुद्ध है ।
( a ) अधिकारिक
( b ) अधिकारक
( c ) आधिकारिक
( d ) अधीकारिक
3. वह कवि जो तत्काल कविता करे के लिए एक शब्द है
( a ) सुकवि
( b ) रससिद्ध कवि
( d ) आशुकवि
( c ) महाकवि
4. इनमें से ' वसुधा का पर्यायवाची शब्द है -
( a ) विपुला
( b ) शर्वरी
( d ) पयस्विनी
( c ) धेनुका
5. कर्पट का तद्भव रूप है -
( a ) कपट
( C ) कपूर
( b ) कारपेट
( d ) कपड़ा
6. इनमें से खेलना शब्द से बना विशेषण है ।
( a ) दयालु
( b ) कृपालु
( d ) धार्मिक
( c ) खिलाड़ी
7. चन्द्रहास का पर्यायवाची शब्द है -
( a ) तीर
( b ) तलवार
( c ) भाला
( d ) धनुष - बाण
8. निम्नलिखित में से एक शब्द विशेषण नहीं है -
( a ) अकूत
( c ) अकर्ण
( b ) अचार
( d ) अचंड
9. ' सौ गुना लम्बा में विशेषण का कौन सा भेद है ?
( a ) गणनावाचक
( b ) क्रमवाचक
( d ) सम्पूर्णतावाचक
( c )आवृत्तिवाचक
10. ' सब कुछ जानने वाले के लिए एक शब्द है
( a )ज्ञानी
( c ) सर्वज्ञ
( b ) महाज्ञानी
( d ) जानकार
11. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है , वह है
( a ) उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की ।
( c ) समस्त प्राणिमात्र का कल्याण करो ।
( b ) उसने मुक्तहस्त धन लुटाया ।
( d ) आपकी आयु चालीस वर्ष है ।
12. इनमें से ' प्रथम ' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा -
( c ) अंतिम
( a ) प्रधान
( b ) गौण
( d ) प्रत्यक्ष
13. उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है-
( a ) धरोहर
( b ) उत्तराधिकृत
( d ) परिसम्पति
( c ) रिक्थ
14. चोर का पर्यायवाची शब्द है--
( a ) खनक
( b ) उदक
( c ) धूसर
( d ) थलचर
15 .पाण्डु ' शब्द विशेषण की दृष्टि से है
( a ) केवल विशेषण
( b ) केवल विशेष्य
( c ) विशेषण और विशेष्य दोनों
( d ) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
16. ' अनुरक्ति का विपरीतार्थक शब्द है -
( a ) आसक्ति
( b ) आस्तिक
( c ) विरक्ति
( d ) प्रकृति
17. निम्नांकित में एक वाक्य जो शुद्ध है , वह है -
( a ) मैं अनेकों बार विदेश गया ।
( b ) इस हीरे का मूल्य नापा नहीं जा सकता ।
( c ) बिना टिकट यात्रा दण्डनीय है ।
( d ) आप केवल इतना ही काम कर दीजिए ।
18. निम्नलिखित में से एक वर्तनी शुद्ध है -
( a ) नुपूर
( b ) स्मर्ण
( c ) कवयित्री
( d ) परिस्थिती
19. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
( a ) परिच्छा
( c ) परीक्षा
( b ) परीच्छा
( d ) परिक्षा
20. ' बिना पलक झपकाए के लिए एक शब्द होगा
( a ) चकित
( c ) विपलक
( b ) रहना
( d ) निर्निमेष
21. ' अनुग्रह ' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा
( a ) विग्रह
( c ) परिग्रह
( b ) आग्रह
( d ) संग्रह
22. निम्नलिखित में विशेष्य ' शब्द है -
( a ) विपन्न
( b ) वादी
( c ) विशिष्ट
( d ) मानस
23.इनमें से विलोम शब्दों का एक सही युग्म है ।
( a ) आपत्ति विपत्ति
( b ) अवर्षण अनावर्षण
( c ) गणतन्त्र - जनतन्त्र
( d ) आदृत - तिरस्कृत
24. जो ईश्वर में विश्वास रखता हो के लिए एक शब्द है -
( a ) आस्थावान
( c ) विश्वासी
( b ) आस्तिक
( d ) आसुरी
25. निम्नलिखित में हस्ती ' किस शब्द का तत्सम रूप है ?
( a ) हाथ
( b ) हार
( c ) हाथी
( d ) हँसी
26. आधुनिक का विलोम है--
( a ) समीचीन
( b ) अर्वाचीन
( c ) प्राचीन
( d ) समसामयिक।
27. जो में स्थिर रहता है इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है
( a ) युद्ध स्थित
( b ) युद्ध स्थिरी
( c ) युधिष्ठिर
( d ) युद्ध प्रेमी
28. जीभ का पर्यायवाची है
( a )वचन
( b ) रसना
( c ) ध्वनि
( d ) जीव
29. प्रताप सिंह का घोड़ा काला है। इनमें काला शब्द विशेषण की दृष्टि से है।
( a ) सर्वनामिक
( b ) क्रम बोधक
( c ) विधेय विशेषण
( d ) विशेष्य विशेषण
30. प्रयागराज में दसवां व्यक्ति कोरोना पीड़ित है। इसमें दसवां शब्द है
( a ) गणना वाचक विशेषण
( b ) क्रम वाचक विशेषण
( c ) आवृत्ति वाचक विशेषण
( d ) समुदाय वाचक विशेषण
👇👇👇👇👇
अगले 30 प्रश्न अगली पोस्ट में उपलब्ध होंगे।
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ
Thank you for your valuable response. Thank you so much.