UGC NET/JRF EDUCATION PERVIOUS YEAR SOLVED PAPERS, यूजीसी नेट जेआरएफ शिक्षाशास्र अप- टू- डेट सॉल्वड पेपर्स


प्रश्न 01- नकारात्मक शिक्षा की संकल्पना किसने बताई थी?  
(A)पेस्टोलॉजी
( B) ड्यूई
(C) रूसों
(D) सार्व
Ans : (C) रूसों

प्रश्न 02- एमिल यह निम्न पर प्रथम प्रबंध है- 
(A) आदर्शवाद 
(B) यथार्थवाद 
(C) प्रकृतिवाद 
(D) प्रयोजनवाद।
Ans: (C) प्रकृतिवाद

प्रश्न 03- सर्वाधिक निर्देशों के अनुसार शिक्षा
(A) सबको उपलब्ध होनी चाहिए। 
(B) सबको अधिगम में होनी चाहिए।
(C) सबके लिए अनिवार्य होनी चाहिए 
(D) उपरोक्त सभी।
Ans: (D) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 04-वेद हमें सिखाते हैं कि 
(A) रचना का कोई प्रारंभ नहीं है। 
(B) रचना का कोई अंत नहीं है। 
(C) रचना प्रारंभ तथा अंत से हीन है। 
(D) रचना एक निश्चित प्रारंभ है तथा एक अंत भी।
Ans : (C) रचना प्रारंभ तथा अंत से हीन है। 

प्रश्न 05-वह कौन सा दर्शनशास्त्र है जो कि किसी अध्यापक की भूमिका का एक नियम बंद अनुशासन वादी के रूप में समर्थन करता है?
(A) आदर्शवाद 
(B) प्रकृतिवाद 
(C) यथार्थवाद 
(D) अस्तित्ववाद।
Ans: (A) आदर्शवाद

प्रश्न 06-दर्शनशास्त्र की कौन सी शाखा अनुभवों की  पुनर्संरचना पर बल देती है?
(A) आदर्शवाद 
(B) यथार्थवाद 
(C) प्रकृतिवाद 
(D) प्रयोजनवाद।
Ans: (D) प्रयोजनवाद।

प्रश्न 07-अनौपचारिक शिक्षा की प्रमुख एजेंसी है
(A) घर 
(B) समाज 
(C) रेडियो तथा टीवी 
(D) समाचार पत्र
Ans: (A) घर

प्रश्न 08- "My experiments with truth"- यह किसने लिखी है? 
(A) अरविंदो 
(B) महात्मा गांधी
(C) स्वामी अग्निवेश 
(D) स्वामी विवेकानंद।
Ans : (B) महात्मा गांधी


प्रश्न 09-मतलब क्या है? 
(A) प्राथमिक शिक्षा केंद्र, 
(B) माध्यमिक शिक्षा केंद्र, 
(C) उच्च शिक्षा संस्थान 
(D) पूजा स्थल।
Ans : (A) प्राथमिक शिक्षा केंद्र

प्रश्न 10- निम्न में से वह क्या है जो संस्कृति का एक स्वरूप नहीं है? 
(A) भौतिक संस्कृति 
(B) गैर भौतिक संस्कृति
(C) बौद्धिक संस्कृति
(D) औद्योगिक संस्कृति
Ans: (C) बौद्धिक संस्कृति

प्रश्न 11-शिक्षा के लोकतांत्रिक स्वरूप में कौन सा मूल अनिवार्य समझा जाता है?
(A) जीवन की गुणवत्ता 
(B) मानव गरिमा 
(C) भावनात्मक समाकलन 
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 12-निम्न में से कौन सी बात आधुनिकीकरण की नहीं? 
(A) औद्योगिक विकास 
(B) वैज्ञानिक विकास 
(C) सामाजिक गतिशीलता 
(D) शारीरिक गतिशीलता।
Ans: (D) शारीरिक गतिशीलता।

प्रश्न 13-परिवार बच्चे को निम्न प्रकार से शिक्षा देता है? (A) औपचारिक रूप से 
(B) अनौपचारिक रूप से 
(C) जानबूझकर 
(D) नियमित रूप से।
Ans: (B) अनौपचारिक रूप से 

प्रश्न 14-निम्न में संज्ञानात्मक विकास की कौन सी पूर्ण धारणा को पियाजे द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(A) इंद्रियांनुभववादी 
(B) अंतरंगता 
(C) पर्यावरण वादी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) इंद्रियांनुभववादी

प्रश्न 15- कोहलबर्ग के नैतिक विकास संबंधी सिद्धांत के अंतर्गत निम्न में से कौन सी बातों सिद्धांत की एक अवस्था नहीं है? 
(A) संवेदी प्रेरक
(B) प्राकरुढि़गत
(C) रुढ़िगत
(D) पश्चरुढ़िगत
Ans : (A) संवेदी प्रेरक